भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रहा है। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। लेकिन जडेजा की ये कामयाबी विदेशी मीडिया तथा कुछ पूर्व क्रिकेट प्लेयर्स को रास नहीं आ रही। आपको बता दें कि जडेजा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... इस वीडियो के बहाने पूर्व क्रिकेट प्लेयर माइकल वॉन और टीम पेन, रविंद्र जडेजा की बॉलिंग पर सवाल खरे कर रहे है।
माइकल वॉन और टीम पेन ने क्या कहा :
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जडेजा एक मौके पर गेंद फेंकने से पहले अपने साथी खिलाड़ी एवं फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं। यह वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया मीडिया फॉक्स स्पोर्ट्स की तरफ से शेयर किया गया है। माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स के इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि वह अपनी स्पेलिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ऐसा कभी नहीं देखा वही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने इस मामले को इंटरेस्टिंग बताया।
What is it he is putting on his spinning finger ? Never ever seen this … #INDvsAUS https://t.co/NBPCjFmq3w
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 9, 2023
क्या रविंद्र जडेजा मरहम लगा रहे थे ?
यह कह पाना मुश्किल है कि भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी उंगलियों पर क्या लगाया था। वायरल वीडियो के फुटेज के आधार पर ऐसा लगता है मानो रविंद्र जडेजा उंगलियों के दर्द को आराम देने के लिए कोई मरहम लगा रहे थे। आपको बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ है उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 120 रन था, क्रीज पर कंगारू टीम की ओर से उस समय एलेक्स कैरी और पीटर हैंडस्कॉन्ब बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मामले में ऐसा लगता है मानो ऑस्ट्रेलियन मीडिया और कुछ पूर्व क्रिकेट प्लेयर्स को भारत की कामयाबी रास नहीं आ रही है और शायद इसीलिए ये अनाप-शनाप ट्विटर पर लिख रहे है।