Default Image

Months format

View all

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

404

Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist. Back Home

Ads Area

हेलीकाप्टर फैक्ट्री उद्घाटन पर विपक्ष पर बरसे मोदी कहा, भड़काने की साजिशे रची गई

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कर्नाटक के  तुमारुकु में में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, इस दौरान प्रधानमंत्री विपक्ष पर हमलावर रहे....  साथ ही प्रधानमंत्री ने कर्नाटक को संतो और ऋषियों  की भूमि बताते हुए कहा कि अध्यात्म और ज्ञान-विज्ञान की परंपरा को राज्य ने हमेशा सशक्त किया है।  जिसमें सिद्ध गंगा मठ की बहुत बड़ी भूमिका है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जानकारी दी कि संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोजगार देने वाले, ग्रामीण और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले सैकड़ों करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।


कर्नाटक युवा टैलेंट, युवा इनोवेशन की धरती  :
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि, "आज देश की एक बहुत बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री तुमकुरु को मिली है।  कर्नाटक युवा टैलेंट, युवा इनोवेशन की धरती है। ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग से लेकर तेजस फाइटर प्लेन बनाने तक, कर्नाटक के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ताकत को दुनिया देख रही है।" गौरतलब है की तुमकुरु इंडस्ट्रियल टाउनशिप के शिलान्यास के साथ-साथ तुमकुरु जिले के सैकड़ों गाँवों को पीने के पानी की स्कीमों पर भी काम शुरू होने की प्रधानमंत्री ने जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने कहा की , “आज सैकड़ों ऐसे हथियार और रक्षा उपकरण हैं, जो भारत में ही बन रहे हैं उनका हमारी सेनाएँ उपयोग कर रही हैं। आज आधुनिक असॉल्ट राइफल से लेकर टैंक-पोत, नौसना के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर, हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत खुद बना रहा है। आने वाले समय में तुमकुरु में ही सैकड़ों हेलीकॉप्टर बनने वाले हैं और इससे करीब 4 लाख करोड़ रुपए का बिजनेस होगा। जब इस प्रकार मैन्युफैक्चरिंग की फैक्ट्रियाँ लगती हैं तो हमारे सेना की ताकत तो बढ़ती ही है, साथ ही हजारों रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिलते हैं।”

लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं
प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य को आगे बढ़ाते हुए विपक्ष हमला करते हुए कहा कि, "यही HAL है जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए, जिसका नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिशें रची गईं, लोगों को उकसाया गया....  लेकिन झूठ कितना ही बड़ा क्यों ना हो, सच के आगे एक दिन जरूर हारता है। आज HAL की ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, HAL की बढ़ती ताकत, बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है। " HAL भारत की सेनाओं के लिए आधुनिक तेजस बना रहा है, विश्व के आकर्षण का केंद्र है, आज HAL डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता को बल दे रहा है। 

बजट पर क्या कहा प्रधानमंत्री जी ने :
प्रधानमंत्री नए बजट पर भी बात की और कहा की, "इस साल के गरीब हितैषी, मध्यम वर्ग हितैषी बजट की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।  विकसित भारत के निर्माण के लिए सब जुड़ें, सब जुटें, सबका प्रयास कैसे हो, इसके लिए ये बजट बहुत ताकत देने वाला है। ये सर्वप्रिय बजट है, सर्वहितकारी बजट है। सर्वसमावेशी बजट है, सर्वस्पर्शी बजट है। ये भारत के युवा को रोजगार के नए अवसर देने वाला बजट है। ये भारत की नारीशक्ति की भागीदारी बढ़ाने वाला बजट है। ये भारत की कृषि को, गाँव को आधुनिक बनाने वाला बजट है। ये ‘श्री अन्न’ से छोटे किसानों को वैश्विक ताकत देने वाला बजट है। ये भारत में रोजगार बढ़ाने वाला और स्वरोजगार को बल देने वाला बजट है। इस बजट में मिडिल क्लास के हित में अभूतपूर्व फैसले लिए गए हैं। 7 लाख रुपए तक की आय पर आयकर जीरो होने पर मिडिल क्लास में बहुत उत्साह है।”