लंबे समय से निजी जिंदगी पर ध्यान दे रही अदाकारा काजोल सिर्फ चयनात्मक काम ही कर रही थी। मगर अब वह अपने करियर की ओर पूरा ध्यान देने की योजना बना चुकी है । कुछ दिनों पहले ही काजोल ने साउथ के निर्देशक रेवती के फिल्म सलाम की शूटिंग पूरी की है। खबरों के अनुसार नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजिस्ट फिल्म लस्ट स्टोरीज 2 का हिस्सा होंगी काजोल। लस्ट स्टोरीज के दूसरे सीजन में वे निर्देशक अमित शर्मा द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी।
शॉर्ट फिल्म में काजोल बोल्ड अवतार में नजर आ सकती हैं। खबरों के अनुसार वह उत्तर प्रदेश में लस्ट स्टोरीज 2 की शूटिंग भी पूरी कर चुकी है। साल 2018 में लस्ट स्टोरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ था। जिसकी आई एम डी बी रेटिंग 6.4 है। जिसे दर्शकों द्वारा औसत माना गया है।