Default Image

Months format

View all

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

404

Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist. Back Home

Ads Area

पूजा चौहान ने आत्महत्या से पहले शिवसेना नेता से कि थी घंटो बात, पढ़े रिपोर्ट

जैसा कि आप सबको पता है 22 वर्षीय टिक टॉक स्टार पूजा चौहान ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद महाराष्ट्र कि पुणे पुलिस इसकी जांच कर रही है। अब तक की जांच में पूजा चौहान के मोबाइल फोन से कॉल रिकॉर्ड खंगाले गए तो कई कॉल रिकॉर्डिंग्स मिली है। इन कॉल रिकॉर्डिंग्स में पूजा चौहान की जिस शख्स से सबसे ज्यादा बात हुई थी वह कोई और नहीं बल्कि कथित तौर पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा शिवसेना नेता संजय राठौर है।


7 फरवरी 2021 को पूजा चौहान ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर करली थी :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूजा चौहान के मौत के चार-पांच दिन पहले भी इन दोनों में खूब बात हुई थी,  इसमें से तो एक कॉल रिकॉर्डिंग तकरीबन डेढ़ घंटे की है। आपको बता दें कि पूजा चौहान ने 7 फरवरी 2021 को पुणे की एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस आत्महत्या में महाराष्ट्र के तत्कालीन वन मंत्री संजय राठौर का नाम सामने आया था, जिसके बाद संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब जांच में इन कॉल रिकॉर्डिंग्स के मिलने के बाद संजय राठौर पर शक गहराता जा रहा है। संजय राठौड़ यवतमाल जिले के दिग्रस विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार जीतकर विधायक बन चुके हैं।

पूजा चौहान और संजय राठौड़ के बीच बंजारा भाषा में बात हुई थी :
एक पुलिस सूत्र ने बताया है कि, "मृतक के मोबाइल से मिली शुरुआती सबूतों के अनुसार पूजा चौहान से बात कर रहा व्यक्ति संजय राठौर प्रतीत होता है, पूजा ने सारी बातचीत की रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करके रखी हुई थी। यह बातचीत बंजारा भाषा में हुई थी इसलिए इसका अनुवाद किया जा रहा है"। आपको बता दें कि पूजा चौहान उसी आदिवासी बंजारा समुदाय से ताल्लुक रखती थी जिससे संजय राठौड़ आते हैं।

पूजा चौहान और संजय राठौर रिलेशनशिप में भी थे, ऐसी बात सामने आई थी :
पूजा चौहान की बात करें तो ये चौहान पुणे में रहती थी, जहां पूजा ने एक शैक्षिक संस्थान में एडमिशन भी लिया था और वह एक टिक टॉक स्टार भी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूजा के आत्महत्या के बाद पूजा चौहान के संजय राठौड़ के साथ रिलेशनशिप में भी होने की बात सामने आई थी। पूजा के मोबाइल फोन को जांच के लिए व सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री भेजा गया है, साथ ही साथ पुलिस ने यवतमाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का 6 फरवरी की सुबह की एक सीसीटीवी फुटेज भी जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री भेजी है। यह फुटेज पूजा चौहान की आत्महत्या से मात्र 24 घंटे पहले की फुटेज है। जिसमें कथित तौर पर इस वीडियो फुटेज में पूजा चौहान के साथ दिख रहा व्यक्ति कोई और नहीं अरुण राठौर था जो संजय राठौर का करीबी है।

मौत के बाद दो पुरुषों के ऑडियो भी वायरल हुए थे, जिसमे पूजा के मोबाइल को लाने की बात हो रही थी :
आपको बता दें कि पूजा चौहान मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थी। पूजा की मौत के बाद दो पुरुषों की बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पूजा चौहान के मोबाइल की लाने की बात हो रही थी। बहरहाल अब यह जांच का विषय है कि संजय राठौर इस मामले में दोषी है या नहीं, लेकिन इतना तो कहा जा सकता है कि जब से शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार महाराष्ट्र में बनी है तब से अपराध के मामले बढ़े हैं और नेताओं की गुंडई इस कदर आम लोगों पर हावी है की आम जनता हताश है और परेशान है। लेकिन उद्धव ठाकरे सोनिया गांधी की छत्रछाया में बालासाहेब ठाकरे की मिली विरासत को मटिया मलिन कर रहे हैं।