जैसा कि हम सब जानते हैं भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक्स में पहली बार दुनिया की नंबर दो हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है, जिसको लेकर भारतीय दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल है। जहां एक तरफ सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक सभी भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दे रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी बेशर्मी के साथ जीत का श्रेय हर बार की तरह उनकी झोली में डालना चाहते जिनको इस देश में डर लगता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक बेशर्म यूट्यूबर है जिसका नाम है ध्रुव राठी है, यूट्यूब पर इसके 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और यह लगातार झूठी खबरें फैला कर लोगों को बरगलाने की कोशिश करता रहता है। इसी क्रम में इस यूटबर ने भारतीय महिला हॉकी टीम को लेकर 1 ट्वीट किया और लिखा की, "हमारी पूरी जनरेशन शाहरुख़ खान की फिल्म ‘चक से इंडिया’ देखती हुई बड़ी हुई है। इसके अनुसार भारतीय महिला हॉकी टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए किसी से भी ज्यादा श्रेय इसी फिल्म को जाता है। इसका मानना है कि इस फिल्म ने महिलाओं को हॉकी खेलने के लिए प्रेरित किया।
ध्रुव राठी जैसे लोगो के लिए शाहरुख खान ही देश की दिशा और दशा तय करते हैं :
अब आप खुद सोचिए यह यूट्यूबर भारतीय महिला हॉकी टीम को श्रेय ना दे करके शाहरुख खान को श्रेय दे रहा है जो चंद पैसों की कमाई के लिए फिल्में बनाते हैं। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो पीवी सिंधु ने ओम शांति ओम फिल्म में दीपिका पादुकोण को बैडमिंटन खेलता देख प्रेरणा ली होगी और ओलंपिक में लगातार दो बार मेडल जीते होंगे।
राठी के अनुसार टीम, कोच, मैंजमेंट, परिवार के कारण नहीं शाहरुख खान के कारण जीती टीम :
अगर हम एक छोटे बच्चे से भी पूछे तो वह भारतीय महिला हॉकी टीम के इस शानदार प्रदर्शन के लिए सारा श्रेय खिलाड़ियों को देगा, टीम मैनेजमेंट को देगा, या फिर कुछ या परिवार को देगा। लेकिन ध्रुव राठी जैसे लोगों के लिए शाहरुख खान जैसे लोग ही सब कुछ है और इन्हीं के कारण देश की उन्नति, तरक्की, व्यापार, संसार सब टीका है। कल को ये लोग मैरीकॉम की सफलता के लिए प्रियंका चोपड़ा और मिल्खा सिंह की लोकप्रियता के लिए फरहान अख्तर को क्रेडिट दे तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। राठी का बयान ठीक उसी प्रकार है जैसे अगर कोई कहे कि भारतीय सेना ने गदर फिल्म देखकर पाकिस्तानी सेना पर सर्जिकल स्ट्राइक की।
राठी ने अपनी बैज्जती होती देख चुपके से ट्वीट को कर दिया डिलीट :
बता दे कि ध्रुव राठी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने ध्रुव राठी का जमकर मजाक उड़ाया और ट्विटर पर ट्रॉल करना शुरू कर दिया जिसके बाद राठी ने अपने ट्वीट को डिलीट करते हुए कहा कि, "इस खुशी के माहौल के बीच कुछ लोग नफरत की राजनीति करना चाहते हैं"। राठी के डिलीट किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट हम नीचे शेयर कर रहे है जिसमें आप देख सकते हैं इस यूट्यूबर ने क्या ट्वीट किया था।
विवेक अग्निहोत्री ने राठी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि, "ध्रुव राठी की पीढ़ी राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को देखते हुए बड़ी हुई है, इसलिए वे इतने मूर्ख हैं। मूर्खता के लिए, राहुल और केजरीवाल किसी और चीज से ज्यादा श्रेय के पात्र हैं"।
अर्पित नाम के ट्विटर यूजर्स ने ध्रुव राठी को ट्रॉल करते हुए लिखा कि,"सौरव गांगुली को उस समय की क्रिकेट की दुनिया में नेतृत्व करने और हावी होने के लिए लगान से प्रेरणा मिली। आइए आज भारत की क्रिकेट टीम के लिए आशुतोष गोवारिकर को धन्यवाद दें"।
एक दीपक नाम के यूजर ने राठी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ध्रुव राठी की माताजी ने ध्रुव राठी को उसके वीडियो देखने के बाद जन्म दिया होगा।
श्रीराम नाम के एक यूजर ने तो हद ही कर दी, उन्होंने राठी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष 3 इडियट्स के चतुर रामालिंगम को देखने के बाद ही बने होंगे।