उधर टोक्यो में इजरायल के एक मेडल जीतने के बाद राष्ट्रगान बजा और इधर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बड़े संगीतकारों में शुमार अनु मलिक की लोगों ने धुनाई चालू कर दी । अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर अनु मलिक और इजराइल के राष्ट्रगान मैं ऐसा क्या कनेक्शन था जो लोग अनु मलिक की मजाक उड़ाने लगे। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड का एक बहुचर्चित गाना है और उस गाने का बोल है "मेरा देश, मेरा मुल्क, मेरा ये वतन" और यह गाना अनु मलिक द्वारा कंपोज किया गया था।
Man, Bollywood even stole tunes from other countries’ national anthems… Truly remarkable talent. https://t.co/hQs7BvyNXe
— Gappistan Radio (@GappistanRadio) August 1, 2021
मनोज विश्वास नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अनु मलिक अब अपने गानों को कॉपी करने के आरोप में इजरायल पर केस करने जा रहे हैं।
Anu Malik will be registering a case against Israel for copying tune from 'Diljale’s- Mera Mulk Mera Desh' 1996 as their National Anthem.#AnuMalik #plagrism #Olympics2020 #tokyoolympic2020 pic.twitter.com/UnBiso3koe
— Manoj Biswas (@imanojbiswas) August 2, 2021
वहीं कुछ लोगों ने अनु मलिक को टाइम ट्रैवलर बताते हुए कहा कि अनु मलिक का जन्म सन 18 70 में ही हो गया था और उन्होंने ही 1887 में इजरायल के राष्ट्रगान की धुन बनाई , यूजर ने इजरायल के राष्ट्रगान की धुन तैयार करने वाले सैमुअल कोहेन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये अनु मलिक की काफी पुरानी तस्वीर है। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि वेब सीरीज ‘डार्क’ उनके ही जीवन पर आधारित है।
The series DARK is inspired by character and journey of Anu Malik
— #Durvasa Akhand Anand 😁🚩 (@godoftrolls1) August 1, 2021
He has been living present past and future all at the same time.
You just don't know doctor of which institute, well JNU😭😉 pic.twitter.com/ZYPH0Pe0zG