दिल्ली से ख़ौफ़नाक ख़बर आ रही है
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) June 28, 2025
गीता कॉलोनी में रेहान और अमान ने हिंदू युवक यश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है
यश की मां बेसुध हुई पड़ी हैं
कट्टरपंथियों ने इस बुजुर्ग मां का बेटा छीन लिया है
अगर हिंदू दिल्ली में भी सुरक्षित नहीं रहेगा तो कहां से रहेगा ? pic.twitter.com/D4tFoIPbIz
कोरोना संक्रमण की वैक्सीन को लेकर अच्छी खबरें सामने आने लगी है.भारत की सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का वैक्सीन को लेकर एक बयान सामने आया है.अदार पूनावाला ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 की वैक्सीन भारत में अप्रैल से मिलने लगेगी और इसकी 2 डोज की कीमत ₹1000 तक होगी.पूनावाला ने आगे बताया कि भारत के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने में दो से तीन साल तक का समय लगेगा.पूनावाला ने यह जानकारी हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मिट 2020 में दी है.