जो लोग लालू यादव को शेर बता रहे हैं, अखंड भ्रष्टाचार के अलावा वे लोग उनके गुंडाराज की केवल एक घटना को याद कर लें। IAS डी डी विश्वास की पत्नी चंपा विश्वास रेप कांड-लालू का गुंडाराज। लालू यादव के वर्ष 1990 से 2005 के कार्यकाल की अनेक वीभत्स कहानियों में एक ‘चंपा विश्वास रेप’ कांड एक ऐसा मामला जिसमें एक IAS की पत्नी, उसकी माँ व कई नौकरानियों के साथ 2 साल तक रेप होता रहा और वो चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सका।
लालू के बहुत करीबी विधायक हेमलता यादव के बलात्कारी गुंडे बेटे मृत्युंजय यादव के सामने पूरी व्यवस्था बौनी साबित हुई थी। लालू यादव को जब IAS विश्वास ने इसकी शिकायत की तो उन्होंने अट्ठाहास किया कि ये तो होता रहता है-चुप रहो, ज़िंदा तो हो। इस लड़ाई को लड़ते लड़ते, IAS डी डी विश्वास इस दुनिया में नहीं रहे। उसका परिवार बिहार छोड़कर आज भी डर से छिपा घूमता है, ज़िल्लत की गुमनामी ज़िंदगी जी रहा है। शायद लालू यादव का गुणगान करने वाले एक बार फिर से अपने गिरेबान में झांक कर देखेंगे।