पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें जोरों पर है। सूत्र तरह-तरह के शिगूफे छोड़ रहे हैं। ऐसे ही एक शिगूफों में से एक यह है कि इस बार जदयू के एनडीए में लौटने के बाद बिहार का मुख्यमंत्री बीजेपी कोटे से होगा। फिलहाल नीतीश कुमार एनडीए की संयोजक की भूमिका में आ जाएँगे। जिस सूत्र ने यह जानकारी दी है उसने ऑपइंडिया को यह भी बताया है कि इस पर नीतीश कुमार और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सहमति बननी शेष है। इस पर अंतिम निर्णय दिल्ली में होगा।
बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच कोई खिचड़ी पकती है या नहीं? खिचड़ी किन शर्तों पर पकती है? इन सवालों के जवाब समय के गर्भ में हैं। लेकिन पिछले कई दिनों से ऐसे संकेत दिए जा रहे हैं जिनसे यह तो पता चलता ही है कि बिहार की सत्ता में बदलाव की बयार यूँ ही नहीं बही है।