Default Image

Months format

View all

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

404

Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist. Back Home

Ads Area

राजीव शुक्ला अंबानी परिवार का इतना करीबी कैसे ?

आपने अक्सर देखा होगा यह  राजीव शुक्ला अंबानी परिवार का बेहद करीबी है और कोई भी फंक्शन हो तब सबसे पहले पत्तल चाटने राजीव शुक्ला वहां मौजूद रहता है। यूपी के कानपुर का कभी एक बेहद साधारण गरीब परिवार का व्यक्ति राजीव शुक्ला मुकेश अंबानी का इतना करीबी कैसे?तो उसकी बड़ी रोचक कहानी है और यह कहानी गुजरात से शुरू होती है। गुजरात में चिमन भाई पटेल जो कभी कांग्रेसी थे इंदिरा गांधी को ठेगा दिखाते हुए गुजरात कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर एक नया गुट बनाते है और मुख्यमंत्री बने रहते हैं।

इंदिरा गांधी इससे बड़ी आहत हुई क्योंकि इंदिरा गांधी को लगा की चमन पटेल की देखा देखी दूसरे तमाम राज्यों के नेता भी बगावत कर सकते हैं या उनके आदेश नहीं मान सकते है।

फंडिंग बंद करवाई फिर भी पैसे इकठ्ठा किए:
इंदिरा गांधी ने बहुत से तरीके पर काम किया जैसे इंदिरा गांधी ने विश्व बैंक को बोलकर सरदार सरोवर परियोजना के लिए फंडिंग बंद करवा दी। लेकिन चिमन भाई पटेल इंदिरा गांधी से भी दो कदम आगे थे। उन्होंने तुरंत पब्लिक बांड जारी करके जनता से अपील किया कि आप पैसा दीजिए बदले में आपको यह बांड मिलेगा, जो गुजरात सरकार आपको बाद में ब्याज के साथ वापस करेगी और इस तरह मात्र एक महीने में उस जमाने में 500 करोड रुपए जुटा लिए जो विश्व बैंक की फंडिंग से भी ज्यादा थी। जिससे इंदिरा गांधी एकदम बहुत भौचक्की रह गई।

गुजरात के सीएम को हराने के लिए इंद्रा की राजनीति :
फिर उस वक्त गुजरात कांग्रेस के कुछ नेता जिसमें रतु भाई अदानी मधुसूदन मिस्त्री प्रमुख थे, उन्होंने इंदिरा गांधी से कहा कि यदि सरदार सरोवर परियोजना को चिमनभाई पटेल ने पूरा कर दिया तब समझ लीजिए कि चिमन भाई पटेल को हम जिंदगी में कभी हरा नहीं पाएंगे। इसीलिए आप कुछ भी करके इस परियोजना को रुकवा दीजिए और उन्होंने बाकायदा इंदिरा गांधी को पत्र लिखा और यह पत्र तब सामने आया जब मोदी सरकार ने सरदार सरोवर परियोजना से संबंधित तमाम पत्र व्यवहारों को पब्लिक डोमेन में डाले उन्हें डी-क्लासिफाई करके सार्वजनिक किया। गुजरात कांग्रेस ने इंदिरा गांधी को सलाह दिया की परियोजना को लटकाने का सबसे अच्छा माध्यम यह है कि आप एक ट्रिब्यूनल बनाकर उसे आप सौंप दीजिए फिर बरसों बरस तक दशकों तक यह परियोजना लटक जाएगी और इंदिरा गांधी ने यही किया। कुछ वर्षों के बाद चुनाव हुआ।

चिमन भाई पटेल वापस जीत गए :
लेकिन फिर भी चिमन भाई पटेल वापस जीत गए। इंदिरा गांधी को बहुत धक्का लगा। वो पहले नेता थे जिन्होंने इंदिरा गांधी से बगावत किया था। इंदिरा गांधी चिमन भाई पटेल के खिलाफ कुछ बढ़िया मुद्दा ढूंढ रही थी।चिमन भाई पटेल के अपराधियों से भी बहुत अच्छे रिश्ते थे। खासकर अब्दुल लतीफ तो चिमन भाई का ही पाला पोसा था। कई बार पुलिस उसे ढूंढती थी तो वह मुख्यमंत्री के घर में मिलता था। एकबार चिमन भाई पटेल अहमदाबाद के बाहरी इलाके से जा रहे थे, जो आजकल श्यामल चार रस्ता के नाम से जाना जाता है, वहां उन्हें एक बेहद खूबसूरत और बड़ा विशाल बंगला  दिखा। चिमनभाई पटेल को वो बंगला बेहद पसंद आया। फिर पता चला कि उस बंगले में कोई विधवा रहती हैं। फिर चमन भाई पटेल ने उसे बुजुर्ग विधवा को निकलवा कर उस बंगले पर कब्जा कर लिया। अब अगर राज्य का मुख्यमंत्री किसी के बंगले पर कब्जा करें तो किसी मीडिया में हिम्मत नहीं होगी कि वह इस खबर को ब्रेक करें और ना ही पुलिस की हिम्मत होगी कि वह कार्रवाई करें इसीलिए यह खबर किसी भी मीडिया में नहीं आई।

राजीव शुक्ला और अंबानी का मीडिया ग्रुप:
उसी वक्त उत्तर प्रदेश का राजीव शुक्ला जो कुछ मीडिया के लिए फ्रीलांस का काम करता था और उसके बड़े भाई दैनिक जागरण में पत्रकार थे। उसे इस घटना के बारे में पता चला। फिर वह अहमदाबाद आया, इस घटना के बारे में पूरी जानकारी जुटाया और उस वक्त धीरूभाई अंबानी, जो ऑब्जर्वर मीडिया ग्रुप के मालिक थे, उनके पास यह स्टोरी लेकर गया और कहा कि आप यह स्टोरी छाप दीजिए इससे इंदिरा गांधी खुश हो जाएगी और आपकी बहुत से काम 2 मिनट में हो जाएंगे। धीरूभाई अंबानी ने अपनी ऑब्जर्वर मीडिया ग्रुप में यह खबर ब्रेक की। पूरे देश में सनसनी फैल गई। चिमन भाई पटेल की काफी बदनामी हुई, बहुत किरकिरी हुई। और फिर इंदिरा गांधी अहमदाबाद आई और यहां पर उन्होंने सभा को संबोधित किया। उस बुजुर्ग महिला को स्टेज पर बुलाया गया। हालांकि चिमन भाई पटेल ने इतनी बदनामी के बाद भी बंगला खाली नहीं किया। लेकिन वह धीरे धीरे राजनीति में गायब हो गए चुनाव हारते गए।

ऐसे बढ़ी राजीव शुक्ला और अंबानी परिवार की नजदीकियां :
लेकिन यह खबर छाप कर धीरूभाई अंबानी इंदिरा गांधी के गुड बुक में आ गए, क्योंकि वह जमाना लाइसेंस और परमिट राज का था तो धीरूभाई अंबानी ने बहुत से लाइसेंस और परमिट लिए। लेकिन धीरूभाई अंबानी सबसे ज्यादा एहसानमंद राजीव शुक्ला के हुए क्योंकि यह पूरी स्टोरी राजीव शुक्ला ने लाई थी और इस तरह से राजीव शुक्ला भी अंबानी परिवार का चाहिता बन गया और देखते ही देखे कभी हवाई चप्पल में साइकिल पर चलने वाला राजीव शुक्ला अंबानी परिवार की दलाली से अरबपति बन गया।