अगर आपको याद हो तो खालिस्तानियों ने 2 अक्टूबर को हिंदुस्तान के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया था। यह विरोध प्रदर्शन खालिस्तानी आतंकी गुरचरण सिंह के नेतृत्व में हुआ था। इस दौरान प्रदर्शनकारी खालिस्तानियों ने तिरंगे को लातों से रौंदा और फिर उसे भारतीय उच्चायोग की दीवाल से सटाकर उस पर एक बोतल में लाया गया गोमूत्र डाल दिया था। भारतीय तिरंगे का अपमान कर रहे खालिस्तानियों के बीच भारतीय राष्ट्र प्रेमी शांत नहीं रहे और उन्हीं के बीच से सत्यम सुराणा नाम के एक शख्स ने खालिस्तानी आतंकियों के बीच घुसकर तिरंगा उठा लाए।
सत्यम का वीडियो हो रहा है वायरल :
सत्यम के खालिस्तानियों के बीच से तिरंगा छीनकर लाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सत्यम के तिरंगा उठाने से पहले एक ब्रिटिश पुलिसकर्मी भारत के तिरंगे झंडे पर खड़ा है। अब यह कहना मुश्किल है कि ब्रिटिश पुलिसकर्मी जानबूझकर तिरंगे पर खड़ा है या फिर उसने ऐसा अनजाने में किया।
करन कटारिया ने बताई सत्यम की पहचान :
आपको बता से कि वीडियो वायरल होने के बाद ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारतीय छात्र करन कटारिया ने सत्यम की पहचान की और ट्वीट करके बताया कि खालिस्तानियों से तिरंगा छीनने वाला शख्स कौन है। जानकारी के मुताबिक सत्यम सुराणा महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं और पेशे से एक वकील हैं। सत्यम वर्तमान में लंदन में रहकर वहां की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन यानी एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं। सत्यम के इस बहादुरी भरे देशप्रेम के चलते सोशल मीडिया पर चौतरफा बड़ाई हो रही है।
कौन है करन कटारिया :
अब करण कटारिया के बारे में भी जान लिया जाए की उनकी पहचान क्या है जिन्होंने सत्यम सूरन की पहचान बताई, करन कटारिया वही व्यक्ति हैं, जिनको आरएसएस से संबंध रखने के कारण ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव लड़ने से रोक दिया गया था। उनके खिलाफ राहुल गाँधी के कार्यक्रमों में दिखने वाली एक भारतीय मूल की प्रोफ़ेसर ने घृणा कैम्पेन चलाया था, जिसके बाद करन पर रोक लगाई गई थी।
क्या कहा सत्यम सुराणा ने वायरल वीडियो पर:
आपको बता दे की सत्यम सुराणा ने करण कटारिया के ट्वीट पर रिप्लाई कर आभार जताया और लिखा कि, “सौगंध मुझे मेरे मिट्टी की, मैं रहूँ या ना रहूँ भारत रहना चाहिए, मैं खुद को रोक नहीं सका और तिरंगा उठाकर लाया। चाहे 1 करोड़ लोग हमारे खिलाफ क्यों ना हो, मेरे जैसा 1 देशभक्त भारतीय हमेशा हमारे देश के सम्मान को बचाएगा।” सत्यम सुराणा ने अपने एक और ट्वीट करते हुए लिखा की, "दुनिया में ऐसी कोई भी बाधा नहीं है, जो किसी बेटे को उसकी माँ से प्यार करने से रोक सके।”
🇮🇳 My LSE junior proudly picked up the Indian tricolour outside @HCI_London battling extremism with passion and non violance. pic.twitter.com/pKGK5qOlcI
— Karan Kataria (@karanatLSE) October 4, 2023
I am so motivated by you words @karanatLSE ❤️ Always there for my 🇮🇳. You can take me out of Bharat but not Bharat out of me! When I picked up our तिरंगा there, the only thing in my mind was मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए! #London #indiantricolour https://t.co/kJUZn737E9
— Satyam Surana (@SatyamSurana) October 4, 2023
There is no barrier that can stop a Son from loving his Mother! भारत माता सुपूत💯❤️🇮🇳 https://t.co/UGGMHpX0nq
— Satyam Surana (@SatyamSurana) October 4, 2023