दो दिन पहले 16 पाकिस्तानी लोगों को प्लेन से उतारा गया जो सऊदी अरब जा रहे थे। पाकिस्तान के मुल्तान एयरपोर्ट पर जिस ग्रुप को प्लेन से उतारा गया है, उसमें एक बच्चा, 11 महिलाएँ और चार पुरुष शामिल हैं। ये लोग उमराह के नाम पर सऊदी अरब जाकर भीख माँगते हैं। इस बारे में पाकिस्तानी सीनेट की ओवरसीज पाकिस्तानियों के मामले की स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में विभाग के सेक्रेटरी जीशान खानजादा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था की, "ये लोग सऊदी अरब में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ रहते हैं और उन्हें भीख माँगने के लिए भेजते हैं।
मिडिल ईस्ट देशों में पाकिस्तानी भीख माँगते हैं :
अधिकारी ने बताया है की, "इन लोगों ने सऊदी अरब में भीख माँगने के लिए एक संगठित प्रणाली विकसित कर ली है। ये सऊदी अरब और अन्य मिडिल ईस्ट देशों में जाकर भीख माँगते हैं। इस बारे में इराक और सऊदी अरब के राजनयिक तक शिकायत कर चुके हैं। इन देशों ने पाकिस्तानी कैदियों की वजह से जेलों के भरने की शिकायत भी की है, क्योंकि पाकिस्तानी अवैध तरीकों से भी इन देशों में घुस रहे हैं। इसके लिए पाकिस्तान के लोग 5 लाख रुपए घूस तक देने के लिए तैयार हैं कि उन्हें पाकिस्तान से बाहर किसी देश में घुसने का मौका मिल सके।
भीख मांगने को अपराध की श्रेणी में डालो :
मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए एक अन्य अधिकारी ने बताया की, "जापान में जब 3.40 लाख स्किल्ड लोगों की जरूरत थी, तब सिर्फ 200 पाकिस्तानी ही वहाँ गए थे, वो भी तब जब पाकिस्तान में 50 हजार से ज्यादा इंजीनियर बेरोजगार घूम रहे हैं।"अधिकारी ने इस मामले पर आगे बात करते हुए बताया कि पाकिस्तान को इस समस्या को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए और भीख मांगने को अपराध की श्रेणी में डालना चाहिए और उन लोगों को सजा देनी चाहिए जो इसमें शामिल है।
सऊदी में 90% भीखाड़ी पाकिस्तानी है :
वही सऊदी अरब ने इन मामलों से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं जिसके लिए सरकार ने भीख मांगने वालों को गिरफ्तार करने और उन्हें देश से बाहर निकालने के लिए मुहिम भी चलाई है। सऊदी अरब की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी में भीख मांगने वाले लोगों में 90% पाकिस्तान के लोग हैं। आपको बता दे की पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच उमराह यात्रा के लिए एक समझौता है और इसी समझौते के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को सऊदी अरब में उमराह करने के लिए वीजा मिलता है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार उमराह के लिए जाने वाले लगभग लोग भीख मांगने के इरादे से सऊदी जा रहे हैं।
क्या कहना है आम जनता का :
आपको बता दे इन आरोपों पर पाकिस्तान में कुछ लोगों ने खारिज कर दिया है और बताया कि, "अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक सऊदी अरब में उमराह करने के लिए जाते हैं।" वही सऊदी अरब में लोगों ने पाकिस्तानी अधिकारी के आरोपों पर चिंता जताई है और कहा कि, "यह समस्या दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रभावित कर सकती है।"