आपको बता दे इजरायली सेना ने युद्ध की घोषणा कर दी है और इजरायल के कई शहरों में रॉकेट हमलों की चेतावनी देने वाले सायरन बजना शुरू हो गए हैं। दोनो देशों के बीच ये स्थिति तब उत्पन्न हुई जब गाजा पट्टी में फिलिस्तीन के उग्रवादियों की ओर से इजरायल की ओर करीब 5,000 रॉकेट दागे गए। बता दे कि इस हमले में एक महिला के मारे जाने की खबर है तो वही 15 लोग घायल भी हुए है। हमास की इस कायराना हरकत के बाद इजरायल ने भी हमास के कई ठिकानों पर हमले किए हैं। गाजा की तरफ से किए गए रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने कहा कि हम 'युद्ध के लिए तैयार' हैं।
इजराइल के विदेश मंत्रालय की चेतावनी :
- आपको बता दे की इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, "करीब एक घंटे पहले हमास आतंकी संगठन ने संयुक्त हमला किया था, जिसमें गाजा पट्टी से इजराइली क्षेत्र में रॉकेट दागना और आतंकी घुसपैठ शामिल थी। इजरायल रक्षा बल इजरायली नागरिकों की रक्षा करेगा और हमास को अपने कार्यों के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।" वहीं इस हमले पर इजराइली सेना ने कहा है कि, "वह युद्ध के लिए तैयार है। इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अतिरिक्त सैनिकों को बुलाने का आदेश दिया है"।
हमास के आतंकी इजराइल में घुसे :
- अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, हमास के कई चरमपंथी आतंकी रॉकेट हमलों की आड़ में पैराग्लाइडर और नावों का सहारा लेकर इजराइल की सीमा से सटे शहरों में घुस गए हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की गाड़ियों में सवार चरमपंथी इजराइल की सड़कों पर हथियार लिए घूम रहे हैं। जिसके जवाब में इजराइल ने भी इन आतंकियों के संगठनों के ठिकानों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं।
इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा :
- हमले के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। खबर है कि इसमें रक्षा मंत्रालय के आला अफसर भी शामिल हैं। लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ''ये जंग है और ये जंग हम जीतेंगे। हमारे दुश्मनों को इसकी ऐसी कीमत चुकानी होगी, जिसके बारे में उनको पता भी नहीं होगा"।
भारतीय एंबेसी ने जारी की एडवाइज़री :
- अगर हम भारत की बात करे तो भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि , "छुट्टियों के दौरान इजराइल पर गाजा से रॉकेट और घुसपैठ का संयुक्त हमला हो रहा है। स्थिति आसान नहीं है, लेकिन इजरायल जीतेगा"। भारतीय एंबेसी ने एडवाइज़री जारी कर कहा है कि, "इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें"। एंबेसी ने आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर (+97235226748) भी जारी किया है।
इजरायल का सामना करने की अपील :
- हमास के सैन्य शाखा की मोहम्मद डेफ ने फिलिस्तीनी नागरिकों से इजरायल का सामना करने की अपील की है और कहा कि,"ये हमला इजरायल के खिलाफ ये नया सैन्य अभियान है जिसके तहत ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म शुरू करने के लिए शनिवार तड़के इजरायल में 5,000 रॉकेट दागे गए थे। हमने अब जवाब देने का फैसला लिया है, क्योंकि ये बहुत ज्यादा हो गया है"।
क्यों आपस में सालों से लड़ रहे हैं ये देश :
- अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर फिलिस्तीन और इजरायल के बीच वह कौन सा विवाद है जिसके कारण यह दोनों देश पिछले कई वर्षों से युद्ध की खूनी खेल खेल रहे हैं। आपको बता दे की पहले विश्व युद्ध में ओटोमन साम्राज्य की हार के बाद फिलिस्तीन ब्रिटेन के कब्जे में आया था। इसी बीच स्वतंत्र यहूदी देश की मांग उठने लगी और प्रताड़ित यहूदी यूरोप से फिलिस्तीन आने लगे।दूसरे विश्व युद्ध के बाद ब्रिटेन ने मामला संयुक्त राष्ट्र को सौंप दिया। संयुक्त राष्ट्र ने 1947 में इलाके को 2 देशों में बांट दिया, अरब देश फिलिस्तीन और यहूदी देश इजरायल। जेरूसलम को UN ने अपने अधिकार क्षेत्र में रखा। तभी से संघर्ष जारी है।