Default Image

Months format

View all

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

404

Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist. Back Home

Ads Area

दारू घोटाले में आप नेता संजय सिंह के घर पर ईडी का छापा

ईडी आज सुबह यानी 4 अक्टूबर को दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली में स्थिति घर पर छापेमारी की है। शराब घोटाला मामले में ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। आपको बता दे की दिल्ली में शराब नीति को बदल कर किए गए घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम शामिल है। ANI द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमे कुछ अफसर आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह के घर के अंदर जाते हुए दिखे जिसके बाद से आम आदमी पार्टी के नेता बौखलाए हुए हैं।


अप्रैल माह में संजय सिंह का नाम आया था सामने :
अगर आपको याद हो तो दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह का नाम चार्जशीट में अप्रैल के माह में सामने आया था, जिसके बाद संजय सिंह ने ईडी पर मानहानि का मुकदमा कर ये भी दावा किया था कि उनको ईडी ने एक पत्र भेज कर कहा है कि उनका नाम चार्जशीट में गलती से जुड़ गया है। संजय सिंह ने अपने दावे में यह भी कहा था कि ईडी ने उनसे माफ़ी माँगी है और कहा है कि वह इस संबंध में बयानबाजी ना करें। हालाँकि, ईडी ने कहा था कि संजय सिंह का नाम मात्र एक जगह गलती से ‘राहुल सिंह’ के नाम पर लिख दिया गया था बाकी 3 जगह उनका नाम सही था।

आम आदमी पार्टी की क्या है प्रतिक्रिया :
आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि 'पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।' पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, "यह सिर्फ पीएम  मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं।" इसी साल फरवरी में आबकारी घोटाले के आरोप में सीबीआई ने तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने भी उन पर केस कर रखा है। उसी मामले में जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

बेचारे केजरीवाल, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे :
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस ईडी की कारवाई पर कहा है की, "पिछले एक साल से देख रहे हैं कि तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला। करीब 1,000 से अधिक छापे मारे गए और कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई। कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, बसों की खरीद में घोटाला हुआ इन्होंने हर चीज़ में जांच करा ली। संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा। अगले साल चुनाव आ रहे हैं और भाजपा लग रहा है कि यह हारने वाले हैं तो यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें नज़र आ रही हैं।"

संजय सिंह के पिता ने भी दी प्रतिक्रिया :
बेटे के आवास पर छापेमारी के बाद AAP सांसद संजय सिंह के पिता ने कहा है की, "विभाग अपना काम कर रहा है, हम उनका सहयोग करेंगे... मैं उस समय का इंतजार करूंगा जब उन्हें मंजूरी मिलेगी।" राजद सांसद मनोज झा ने इस मामले पर कहा है की, "अब ये सिलसिला चुनाव तक चलेगा। PM मोदी और अमित शाह की टीम ने ये बता दिया है कि 2024 के चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। कल न्यूजक्लिक के ठिकानों व तमाम पत्रकारों पर और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी हो रही है... हांडी भर चुकी है, फूटने वाली है।"

क्या है दिल्ली शराब घोटाला मामला :
अब जानते है दिल्ली शराब घोटाला क्या है? आपको याद हो तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने नवम्बर 2021 में शराब बिक्री की नई नीति लेकर आई और कहा था कि इससे सरकार को अधिक राजस्व मिलेगा। लेकिन इसके उलट सरकार को राजस्व में तगड़ा नुकसान हुआ। इस नुकसान के पीछे जो वजह बताई गई वो वजह थी कि आम आदमी पार्टी ने इस नई नीति से व्यापारियों को फायदा पहुंचाया था। सरकार पर यह भी आरोप लगाया गया है कि इस शराब नीति में निजी विक्रेताओं को फायदा पहुँचाने के एवज में आम आदमी पार्टी को ₹100 करोड़ मिले, जिसका उपयोग उसने चुनावों में प्रचार के लिए किया। 

दोबारा लागू की गई थी पुरानी नीति :
शराब घोटाले की चार्जशीट में बताया गया था कि आरोपित दिनेश अरोड़ा के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे। संजय सिंह से जान-पहचान के चलते ही मनीष सिसोदिया के संपर्क में दिनेश अरोड़ा आया था। अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी के लिए फंड भी जुटाया था। विवाद बढ़ने के बाद सरकार द्वारा इस नीति को रद्द करके सितंबर 2022 को पुरानी नीति को फिर से लागू कर दिया गया।