जैसा कि हम सब जानते हैं फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली को उनकी फिल्म बाहुबली आर आरआरआर ने एक अलग पहचान दिलाई है। इसी मद्देनजर इंटरनेशनल मीडिया द न्यू यॉर्कर को अपने दिए इंटरव्यू में राजामौली ने बताया कि आखिर क्यों उनकी फिल्मों में रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यो की झलक दिखती है।
मै नास्तिक हूँ : राजामौली
फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने बताया कि, "उन्होंने कई धर्म ग्रंथों का अध्ययन किया है। तीर्थयात्रा की है। भगवा वस्त्र धारण किया है। चर्च भी गए हैं और बाइबिल भी पढ़ा है, लेकिन इन सभी चीजों ने मुझे किसी तरह यह महसूस कराया कि धर्म एक प्रकार का शोषण है। " इसलिए शायद मै नास्तिक हूँ।
हिंदू ग्रंथ रामायण और महाभारत से प्रभावित मेरी फिल्मे :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजामौली ने यह भी कहा कि उनकी फिल्म में किसी न किसी तरह से हिंदू ग्रंथ रामायण और महाभारत से प्रभावित रहती हैं। इसके पीछे का कारण राजामौली ने अपने वक्तव्य में बताया कि, "मैंने इन कहानियों को तब से पढ़ा है जब मैं बच्चा था। शुरुआत में वे सिर्फ अच्छी और आकर्षक कहानियां लगती थी। जैसे-जैसे में बड़ा हुआ मैंने पाठ के विभिन्न संस्करणों को पढ़ा और कहानी मेरे लिए कुछ बहुत बड़ी बनने लगी। मैं पत्रों पात्रों के भीतर के संघर्षों और उनके प्रेरक भावनाओं को देख सकता था, मुझसे जो कुछ भी निकलता है वह किसी ना किसी तरह से इन ग्रंथों से प्रभावित होता है। यह ग्रंथ महासागर की तरह है। "
"मैंने कई धार्मिक ग्रंथ पढ़े, तीर्थ यात्रा की, धीरे-धीरे समझ आया कि धर्म एक प्रकार का शोषण है"
— News24 (@news24tvchannel) February 17, 2023
◆ फ़िल्म निर्देशक एसएस राजामौली
S. S. Rajamouli | #Rajamouli pic.twitter.com/WpeETijvx8
आरएसएस या बीजेपी के दबाव में बनती है फिल्मे ?
इंटरव्यू के दौरान राजामौली से यह सवाल भी पूछा गया कि क्या उन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक मुस्लिम विरोधी या राष्ट्रवादी फिल्में बनाने के लिए किसी तरह का दबाव बनाते हैं ? इस पर राजामौली ने जवाब देते हुए कहा कि, "ऐसा कभी नहीं हुआ, किसी तरह का एजेंडा फिल्म बनाने के लिए किसी ने मुझसे कभी संपर्क नहीं किया।
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट है फिल्म का गाना :
अगर आपको जानकारी हो तो बता दें कि राजामौली की फिल्म को 2023 मैं न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है, वहीं उनकी फिल्म का गीत नातू नातू को अंतरराष्ट्रीय वायरल हिट के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की श्रेणी में ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया है। इस गाने को 2023 में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में स्वर्ण पदक मिला था।

