बॉलीवुड अपने हिंदू विरोधी एजेंडे के लिए जाना जाता है, इसी बीच बॉलीवुड के अभिनेता श्रेयस तलपडे की एक पुरानी फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें के ये फिल्म "कमाल धमाल मालामाल" है। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन थे और ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में श्रेयस तलपडे, नाना पाटेकर, ओमपुरी जैसे प्रख्यात कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
क्या है वो विवादित सीन :
श्रेयस तलपडे इस फिल्म में जॉनी नाम के किरदार की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का जो सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें श्रेयस तलपडे हिंदुओं के पवित्र धार्मिक प्रतीक ॐ पर लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि यह सीन तब वायरल हुआ जब ट्विटर पर "जेम्स ऑफ बॉलीवुड" ने बीते दिन 13 फरवरी को फिल्म का ये सिन शेयर किया। जेम्स ऑफ बॉलीवुड ने अपने शेयर किए वीडियो में लिखा था कि, "एक क्रिश्चियन व्यक्ति ने ॐ पर पैर रखा हुआ है, उर्दूवुड में किसी अन्य धर्म का इस तरह से अपमान होते हुए देखा है क्या ?..... आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद श्रेयस तलपडे ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
श्रेयस तलपडे ने मांगी माफ़ी :
श्रेयस तलपडे मंगाते हुए लिखा की, "जब कोई शूटिंग कर रहा होता है तो दो फैक्टर होते हैं… जिसमें सीक्वेंस के दौरान विशेष रूप से एक्शन सीन के समय व्यक्ति का माइंडसेट होता है। इसमें निर्देशक की जरूरतों, समय की कमी और बहुत सी अन्य चीजें शामिल है। आप इस वीडियो में जो कुछ देख रहे हैं, उसको एक्सप्लेन करना या फिर खुद को सही ठहराना ठीक नहीं है। मैं बस इतना कह कहना चाहता हूँ कि यह सब अनजाने में किया गया था। मैं इसके लिए आप सभी से माफी माँगता हूँ। मुझे उसे देखना चाहिए था और निर्देशक के ध्यान में भी लाना चाहिए था। मैं आगे से कभी भी जानबूझकर किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाऊँगा और न ही इस तरह का सीन फिर कभी दोहराऊँगा।”
Apologies 🙏 https://t.co/zEKBEN92qY pic.twitter.com/jr6w3Mku6n
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) February 13, 2023