बीते कुछ सालों से हम देख रहे हैं कि लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं, शायद इसका कारण भारतीय जनता पार्टी है जो अभी मामलों को दबा नहीं नहीं बल्कि दोषियों को सजा दिलवा रही है। इसी कड़ी में फिर से एक बार मध्यप्रदेश के इंदौर से लव जिहाद की एक घटना सामने आयी है। आपको बता दें कि एक मुस्लिम युवक जिसका नाम सदन खान बताया जा रहा है, वो सोशल मीडिया के जरिए हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता था, अश्लील वीडियो बनाता था और इन लड़कियों को ब्लैकमेल करता था।
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को मिली जानकारी :
गौरतलब है की, बीते दिन बुधवार 18 जनवरी 2023 को आरोपित युवक की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली, जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपित को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना इंदौर के भवरकुआं इलाके की बताई जा रही है।
भंवरकुवा पुलिस ने इस घटना पर बयान देते हुए बताया है कि, "आरोपित के पिता का नाम सादिक खान है और वह पुणे का रहने वाला है। इस घटना में आरोपित के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत केस दर्ज की गई है"। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सदन खान का कई लड़कियों के साथ फोटो वायरल हो रहा है, वही बजरंग दाल का दावा है की सदन खान नाम बदल केवल हिंदू लड़कियों से दोस्ती करता था... उसके बाद उन्हें अपनी प्रेम जाल में फंसाता था। वहीं अगर सदन खान के फोन की बात की जाए तो उसके फोन में इंदौर की लड़की के अलावा और कई और लड़कियों की अश्लील फोटोज भी मिली है।
इंदौर: कई हिंदू लड़कियों के साथ तस्वीरों में कैद सदन खान......मामला कथित तौर पर लव जिहाद का.......बजरंग दल ने उसे पुलिस को सौंपा pic.twitter.com/W8zLbhcaWN
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) January 18, 2023
अभिनव बताकर इंदौर के भंवरकुवा की हिंदू लड़की से दोस्ती की :
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सदन खान खुद को अभिनव बताकर इंदौर के भंवरकुवा की हिंदू लड़की से दोस्ती की, फिर उसको अपने प्यार के जाल में फंसाया..... बाद में अश्लील वीडियो बना लड़की को ब्लैकमेल करने लगा। सदन खान पर शारीरिक शोषण का भी आरोप लग रहा है।
सदन खान पुणे से इंदौर के भवरकुआं इलाके में कॉलेज में पढ़ रही छात्रा से मिलने आया था, जिसके बाद एक ऑटो रिक्शा चालक को सदन खान पर शक हुआ... इसके बाद ऑटो चालक ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सदन खान की जानकारी दी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सदन खान को पकड़ा और उससे उसका नाम पूछा तथा आईडी मांगी। पहले तो सदन खान खुद को बार-बार हिंदू बता कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गुमराह करता रहा लेकिन थोड़ी पिटाई के बाद उसने अपना नाम सदन खान और अब्बा का नाम शदक खान बताया।
छात्रा को भी सदन खान के मुस्लिम होने के बारे में पता नहीं था :
रिपोर्ट के मुताबिक अभी बताया जा रहा है कि छात्रा को भी सदन खान के मुस्लिम होने के बारे में पता नहीं था। छात्रा ने अपने बयान में बताया है कि, "सदन खान हिंदू बनकर ही फोन पर बात किया करता था"। वही पुलिस के मुताबिक छात्रा खुडैल इलाके की रहने वाली है। लड़की तथा उसके परिवार वालों ने किसी भी तरह का केस दर्ज करने से इंकार कर दिया है। वहीं अगर हम आरोपित सदन खान की बात करें तो उसने कबूल किया है कि वह हिंदू लड़कियों से नाम बदलकर मिलता था जिसके बाद पुलिस लड़कियों की पहचान करने में जुट गई है।