Default Image

Months format

View all

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

404

Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist. Back Home

Ads Area

वामपंथी नेता वृंदा करात को स्टेज से उतारा, कहा इसे राजनीती मुद्दा न बनाए

जैसा की आप सबको पता है हरियाणा के पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठे हैं, इसी का फायदा उठाकर माकपा नेता वृंदा करात इस धरने के माध्यम से राजनीति करने पहुंची थी। लेकिन जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों ने वृंदा करात को मंच से नीचे उतार दिया और कहा कि, "इस धरने को राजनीतिक ना बनाएं।"


बजरंग पूनिया ने वृंदा करात को मंच से नीचे उतर जाने के लिए कहा :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जंतर मंतर पर चल रहे इस धरने में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया ने वृंदा करात को मंच से नीचे उतर जाने के लिए कहा। पूनिया ने वृंदा करात से कहा कि, "आप से अनुरोध है कि आप नीचे आ जाइए, माइक किसी को नहीं मिलेगा। आपसे अनुरोध है कि इसे राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं।"

ब्रिज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप :
आपको बता दें कि यह धरना महिला पहलवान विनेश फोगाट द्वारा बीते बुधवार 18 जनवरी 2023 को कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी से सांसद नेता ब्रिज भूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप में किया जा रहा है। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और कहा है कि, "कोच  कुछ महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ महिलाओं  के साथ भी बदसलूकी करते हैं, वह लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं।" 

ब्रिज भूषण शरण सिंह का पलटवार खिलाड़ी करते है मनमानी :
वही अगर हम ब्रिज भूषण शरण सिंह की बात करें तो इन्होंने उल्टा पहलवानों पर ही मानहानि का आरोप लगाते हुए कहा है कि," यह चाहते हैं कि हम ओलंपिक विजेता है, हमारा ट्रायल न कराया जाए और ट्रायल कराया भी जाए तो पहले नेशनल के विजेता का ट्रायल हो फिर जो जीत कर आए उनके साथ फाइनल इनका कराया जाए। इससे इनको  दिक्कत हो रही है, बस इसी का गुस्सा आज झूठे आरोपों के रूप में फूट रहा है।" 

बृजभूषण ने अपने बयान में आगे कहा है कि, "जहां तक खिलाड़ियों का सवाल है यह ओलंपिक पदक विजेता है, उसमें हमारा भी सहयोग है। ओलंपिक के बाद उन्होंने एक भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और अब सरकार की स्कीम का फायदा ले रहे हैं, जब राष्ट्रीय प्रतियोगिता की बात आती है तो इनकी तबीयत खराब हो जाती है...  राष्ट्रीय टूर्नामेंट में उनकी तबीयत ठीक हो जाती है। अभी फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि कोई भी विजेता हो उसे नेशनल खेलना होगा अगर वह बीमार है तो उसका मेडिकल जमा करवाएं।