शाहरुख खान की फिल्म रिलीज हो चुकी है, जहां एक बड़ा तबका इस फिल्म का विरोध कर रहा है तो वही कुछ लोग इस फिल्म का समर्थन कर रहे है लेकिन इस फिल्म का विवाद अब हुए सर तन से जुदा के नारे तक पहुँच चूका है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने सर तन से जुदा के नारे लगाए हैं, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस घटना की दो वीडियोज साझा की है। वीडियो में कट्टरपंथीयो द्वारा लगाए गए भड़काऊ नारे को सुना जा सकता है।
खजराना पुलिस स्टेशन के बाहर भी लगाए नारे :
आपको बता दें विश्व हिंदू परिषद के विनोद बंसल द्वारा ट्वीट किया गया पहला वीडियो बड़वाली चौकी का तो वही दूसरा खजराना पुलिस स्टेशन के बाहर का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मुस्लिम पुरुष और कुछ छोटे बच्चे "गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा सर तन से जुदा" और "अल्लाह हू अकबर" के नारे लगा रहे हैं।
देश के स्वच्छतम शहर मे भी लगा जिहादी कूडे का ढेर..
— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) January 25, 2023
शायद @ChouhanShivraj जी या @drnarottammisra को पता ही नहीं कि उनके इंदौर में भी आज #SarTanSeJuda गैंग सक्रिय हो गयी..
इन सांपों का फन आज ही कुचलना जरूरी है.. pic.twitter.com/e1v6X2ixI8
विवाद शुरू हुआ कैसे ?....
अब सवाल उठता है कि आखिर यह विवाद शुरू हुआ कैसे ?.... तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 25 जनवरी 2023 को पठान फिल्म का मध्यप्रदेश में जोरदार विरोध हो रहा था. ऐसा ही एक विरोध इंदौर के सपना संगीता रोड स्थित आईनॉक्स थिएटर में हुआ, जहां कुछ हिंदुओं ने थिएटर में लोगों से फिल्म न देखने का आग्रह किया और थिएटर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसी दौरान कुछ हिंदू कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नारे लगाएं।
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नारे से नाराज मुस्लिम समुदाय ने पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा से मुलाकात की और हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद इंदौर के कई जगहों पर मुस्लिम भीड़ द्वारा "सर तन से जुदा" के नारे लगाए गए।
फिल्म पठान का विरोध करने के दौरान इंदौर में भगवा शर्पसंदों ने प्रोफेट मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की जिसके बाद वहां के मुसलमानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर फौरन गिरफ्तारी और FIR की मांग की है।#Arrest_Tannu_Sharma_Bajrang_Dal pic.twitter.com/S1SymKn7cT
— Millat Times (@Millat_Times) January 26, 2023