2020 मे आए करोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार ने 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए अब मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने की तैयारी कर ली है। 15 जुलाई से अगले 75 दिनों यानी 5 सितंबर तक मुफ्त बूस्टर डोज लगाए जाएंगे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह डोज केवल सरकारी टीका केंद्रों पर ही मिलेगी अगर कोई निजी अस्पताल या डिस्पेंसरी से बूस्टर डोज लगावाता है तो पहले की तरह उसे उसका मूल्य चुकाना होगा। बूस्टर डोज लेने की समय सीमा 6 महीने की है अगर किसी व्यक्ति को कोरोना का दूसरा डोज लगवाए हुए 6 माह या उसके अंदर है तो वह बूस्टर डोज लगवा सकता है। कोरोना के तीसरे लहर में इस संक्रमण से संक्रमित लोगों के बीच बचाव के लक्षण देखे जा रहे हैं जिसमें वैक्सीन की अहम भूमिका साबित हो चुकी है।
इससे पहले सरकारी केंद्रों पर केवल 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र वालों को, स्वास्थ्य कर्मियों, और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जा रही थी।