छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक्स रोडीज निहारिका तिवारी को गला काटने की धमकी दी गई है. बता दे कि निहारिका ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी कर उदयपुर में हुई घटना की निंदा की थी. इस वीडियो के बाद उन्हें कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने धमकी दी है.
दरअसल निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी. उसके बाद में उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई. हालांकि कई लोगों ने समर्थन किया है.निहारिका छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की रहने वाली हैं. अभी फिलहाल शूटिंग के लिए वह इंडोनेशिया में है.निहारिका ने बातचीत में मिल रही धमकियों के बारे में बताया. किसी ने निहारिका से बोला की "उल्टी गिनती शुरू कर अब तेरी बारी है" तो किसी ने गंदी गालियां देकर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया है.
निहारिका ने कहाँ की बहुत कम इनफ्लुएंसर होते हैं जो इस तरह के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं.उदयपुर की घटना निंदनीय थी.इसलिए मैंने सोशल मीडिया में अपनी बात रखी.मैंने कुछ गलत नहीं कहा सिर्फ दर्जी कन्हैयालाल कि जिस तरह से हत्या की गई उसका विरोध किया.