नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सोनिया से लगभग 27-28 सवाल पूछे गए थे। खबरों के अनुसार सोनिया गांधी की खराब तबीयत के चलते उन्हें बार-बार दवाई लेने के वजह से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी ED के मुख्यालय में मौजूद रहीं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर देश के कई प्रदेशों में कांग्रेस के नेताओं व समर्थकों द्वारा विरोध प्रदर्शित किया गया। देश के कई जगहों पर कांग्रेस समर्थकों द्वारा आक्रोश प्रदर्शित करते हुए बसों की हवा निकाली गई ,ट्रेन रोकी गई वह तोड़फोड़ भी कि गई। सोनिया के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए की ED की तरफ से 2 डॉक्टर भी नियुक्त किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि सोनिया की खराब सेहत को देखते हुए उनसे कम पूछताछ की गई और उन्हें सोमवार को फिर बुलाया गया है। सोनिया गांधी को ईडी के सामने 8 जून को पेश होना था लेकिन कोविड हो जाने के कारण उन्होंने 1 महीने का समय मांगा जिसके बाद ED ने उन्हें 21 जुलाई को बुलाया था।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि सोनिया गांधी ने सभी प्रश्नों के तुरंत जवाब दिए जबकि राहुल गांधी ने प्रश्नों के उत्तर देने में काफी समय लगाया था। सोनिया गांधी के जवाबों से संतुष्ट होने के सवाल पर कहा कि अभी सिर्फ 2 घंटे की पूछताछ हुई है अभी हम कुछ नहीं कह सकते। कांग्रेस नेताओं पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार में पैसों के हेरफेर के जरिए हड़पने का आरोप है।