कोलकाता कॉलेज फेस्ट के सामने आई वीडियोज में दिख रहा है कि कैसे स्टेज पर ही केके पसीने से भीग गए थे और बार बार अपना चेहरा तौलिए में पोछ रहे थे और एसी ना चलने की शिकायत दे रहे थे।
इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ रही है। जहां केके ने आखिरी बार परफॉर्म किया। दक्षिण कोलकाता के नजरुल मंच पर खचाखच भीड़ के बीच उन्होंने कल गई गाने गुनगुनाए लेकिन होटल में आते ही उन्हें सीने में दर्द हो उठा। उनकी मृत्यु के बाद खबर आई थी जहां वह अपनी आखिरी स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे थे। वहीं से उनकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई थी,भीड़ से भरे बंद ऑडिटोरियम में किसी एसी का इंतजाम नहीं था केके ने इसे लेकर शिकायत भी की थी मगर फिर भी कार्यक्रम प्रबंधकों ने इंतजाम नहीं किया।
लेकिन कोई सुनवाई ना होने के बावजूद उन्होंने कॉलेज में एक घंटा परफॉर्म किया। इसके बाद वह होटल के लिए रवाना हुए जहां उनकी हालत बिगड़ती गई । उन्हें होटल से 5 किमी CMRI अस्पताल ले जाया गया। मगर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हालातों को मद्देनजर उनके सबको शव को आँटोप्सी के लिए भेजा गया।डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें हार्ट अटैक आया।
ऑडिटोरियम की छमता 2000 से 3000 छात्रों की थी,लेकिन कार्यक्रम में केके के आने से वह संख्या दुगनी लगभग 7000 हो गई थी। अब इस पूरे मामले पर कोलकाता पुलिस अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गायक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिलने की खबर भी दी जा रही है। सच क्या है यह पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगा फिलहाल पुलिस कार्यक्रम में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है।