देश में लगातार हिंदू लड़कियों पर कट्टरपंथी समुदाय के लोगों द्वारा लगातार लिंचिंग की जा रही है, जिसमें कभी लड़की के चेहरे पर ब्लेड मार दिया जाता है... तो कभी लव जिहाद के नाम पर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर उसको किसी नदी या ब्रीफकेस में बंद कर फेंक दिया जाता है। अब फिर से इसी कड़ी में केरल के कोठामंगलम में एक 24 वर्षीय युवती जो की मेडिकल की स्टूडेंट थी उसको गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आपको बता दें कि इस घटना में आरोपी ने युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
अब तक हत्या के पीछे की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है वही अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि छात्रा को 2 गोलियां मारी गई थी। आपको बता दें कि मृत छात्रा कन्नूर की रहने वाली है और पीवी मानसा इंदिरा गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस की स्टूडेंट थी। वह अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ पेइंग गेस्ट में रह रही थी।
राखिल ने मानसा को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली :
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि 30 जुलाई शुक्रवार को दोपहर तकरीबन 3:30 पर राखिल मानसा के घर में घुस आया और उसे खींचकर दूसरे कमरे में ले गया...जिसके बाद लड़की की दोस्तों ने तीन बार गोली चलने की आवाज सुनी और दौड़ कर अपनी मानसा के कमरे में गई, जहां पर उन्होंने देखा कि मानसा और राखिल फर्श पर लहूलुहान पड़े हुए हैं। जब मानसा की दोस्त मानसा के पास पहुंची तब मानसा जिंदा थी जिसके बाद मानसा की दोस्तों ने आनन-फानन में मानसा को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उसे वहां मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि राखिल ने खुद को गोली मारने से पहले मानसा पर दो गोलियां दागी थी.. जो कि काफी नजदीक से चलाई गई थी जिसमें 1 गोली मानसा की छाती और दूसरी गोली उसके सिर में लगी थी।
इस घटना में पुलिस का क्या कहना है :
इस घटना में एर्नाकुलम रूरल एसपी के कार्तिक ने जानकारी देते हुए बताया है कि,"राखिल और मानसा एक दूसरे को पहले से जानते थे और राखेल कुछ दिनों पहले ही कन्नूर से कोठामंगलम पहुंचा था"। वही मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो राखिल 4 जुलाई से उस इलाके में ठहरा हुआ था जहां मानसा रहती थी और मानसा और राखिल के बीच पहले भी किसी बात को लेकर बहस हुई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और दोनों के फोन से जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है।