कोरोना वायरस की बीमारी पूरी दुनिया में अपना प्रकोप ढा रही है, जहां इस बीमारी से अमेरिका पूरी तरह से तितर बितर हो गया है। वहीं अब भारत में भी स्थिति काफी दयनीय है। महाराष्ट्र और दिल्ली संभले संभल नहीं रहा और कोरोना संक्रमण की संख्या रुक नहीं रही। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमित से 445 मौतें दर्ज हुई है, जो कि पिछले 5 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।इसके साथ ही हमारे देश में मरने वालों की कुल संख्या 13699 हो गई है। वहीं अगर बात की जाए 24 घंटे में कुल कितने संक्रमित पाए गए हैं तो इसकी संख्या 14821 रही, जिसको मिला करके अब तक की कुल संख्या भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की 425282 हो गई है ।जिसमें से 174387 सक्रिय मामले हैं तो वही 237196 लोग ठीक डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।
ये देखे आंकड़े:-
ऐसी तमाम खबर पढ़ने और वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे एप्प को अभी इनस्टॉल करे और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे:-
आपकी इस समाचार पर क्या राय है, हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।