जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन करवाने के लिए मायागंज के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंचे थे। वह पिस्तौल लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल हो गए। उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे।इस दौरान विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख लोग डरे सहमे नजर आए।इसके बाद वह वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए।
नेता जी ने सफाई में क्या कहा ?
नेताजी का जब यह वीडियो वायरल हुआ तो उन्होंने सवाल पूछे जाने पर कुछ भी कहने से कैमरे के सामने इनकार कर दिया लेकिन एक मीडिया संस्थान से बात करने पर उन्होंने बताया कि "उनके बहुत सारे राजनीतिक दुश्मन हैं और इसीलिए उन्होंने हथियार रखा है। हथियार का लाइसेंस भी उनके पास है। उन्होंने कहा कि पहले बदमाशों से खतरा था अब नेताओं से खतरा है। जब से एमपी बनने की तैयारी में जुटे हैं, तब से कई राजनीतिक लोग उनके दुश्मन बने हुए हैं"।
बिहार में सुशासन या जंगलराज :
अब आप खुद ही अंदाजा लगा कर देखिए कि क्या सच में बिहार में सुशासन की सरकार है या जंगलराज की। बिहार में हर एक सुबह के साथ क्राइम का ग्राफ ऊपर ही जा रहा है। यहां हर दिन कही से हत्या तो कही से अपहरण तो कही से बलात्कार की घटनाएं सामने आती ही रहती है लेकिन फिर भी राज्य सरकार अपनी पीठ थपथपाते हुए कहती रही की राज्य में सुशासन है।