कंगना रनौत बॉलीवुड का वह नाम है जिससे शायद ही कोई व्यक्ति परिचित ना हो। कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। अभी कुछ दिनों पहले ही कंगना का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का टि्वटर अकाउंट वापस हुआ है। वापसी के साथ ही कंगना रनौत ने शाहरुख खान की विवादित फिल्म पठान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इस विवादित फिल्म को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किये।
80 प्रतिशत हिन्दुओं ने फिल्म को बनाया हिट :
कंगना ने लिखा की,"जो लोग ‘पठान’ को नफरत पर प्यार की जीत बता रहे हैं, वह सही है, लेकिन किसके प्यार के ऊपर किसकी नफरत? आइए इस पर बात करें कि कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हाँ, ये भारत का प्यार है, जहाँ 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी एक फिल्म जिसका नाम पठान है, उसमें हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI को अच्छा दिखाया गया है, वो फिल्म सक्सेसफुली चल रही है। ये भारत की महानता है। बिना किसी नफरत और जजमेंट से परे, जो देश को महान बनाती है।"
Which shows our enemy nation Pakistan and ISIS in good light is running successfully, it is this spirit of India 🇮🇳 beyond hate and judgements that makes it Mahan… it is the love of India that has triumphed hate and petty politics of enemies… cont
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
सही नाम इंडियन पठान’ होता :
कंगना ने आगे लिखा, “ये भारत का प्यार है, जिसने नफरत और दुश्मनों की ओछी राजनीति पर जीत हासिल की है।” लेकिन उन सभी लोगों के लिए जिनकी उम्मीदें हाई हैं… ‘पठान’ सिर्फ एक फिल्म हो सकती है… गूँजेगा तो यहाँ सिर्फ जय श्री राम… जय श्री राम। मुझे यकीन है भारत के मुस्लिम देशभक्त हैं और अफगान पठानों से बिल्कुल अलग हैं। भारत कभी अफगानिस्तान नहीं हो सकता। हम सभी को पता है अफगानिस्तान में क्या हो रहा है। वह नर्क से भी बदतर है। इसलिए ‘पठान’ फिल्म की स्टोरीलाइन के मुताबिक उसका सही नाम ‘इंडियन पठान’ होता।”
Lekin all those who are having high hopes please note… Pathan sirf ek film ho sakti hai … goonjega toh yahan sirf Jai Shri Ram …🚩
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2023
Jai Shri Ram
इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली :
अगर कंगना की आने वाली फिल्म की बात करें तो कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है। अपने टि्वटर अकाउंट की वापसी के बाद कंगना रनौत ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। बता दें कि इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपडे जैसे बड़े एक्टर्स भी शामिल है।