Default Image

Months format

View all

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

404

Sorry, the page you were looking for in this blog does not exist. Back Home

Ads Area

No title

नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है आपके अपने समाचार स्त्रोत BharatIdea में। आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की आखिर BharatIdea किन विषयो पर समाचार देता है, और क्यूँ देता है। तो आइये जानते है भारत आईडिया के मूल सिधान्तो और इसको बनाने के पीछे कारणों को। 

-------------------------------------------  

BharatIdea बनाने की जरुरत क्यूँ परी :
दोस्तों समय के साथ अगर हम देखे तो हमारे राष्ट्र ने काफी अक्रान्ताओ के आक्रमण को झेला है। इतने हमलो के बाद भी हमने चिंतन नहीं किया और आज ऐसा वक़्त आ गया है की हम अपनी संस्कृति को छोर पश्चिमी संस्कृति को अपना रहे है।BharatIdea के शोध के अनुसार भारत में जितने भी लोग रहते है उनमे से मात्र ऐसे 10% लोग ही ऐसे है जिनको अपने देश की संस्कृति तथा राजनीती से मतलब है और बाकियों का ये मानना है की देश बरसो से चला आ रहा है और आगे भी चलता ही रहेगा। वो लोग जो सोचते है की भारत वर्ष वर्षो से चला आ रहा है और आगे भी चलता ही रहेगा तो मै उनके लिए  कुछ पंक्तिया कहना चाहूंगा :


हमने पूछा इस देश का क्या होगा, वो बोले देश तो बर्षो से चल रहा और आगे भी चलता रहेगा, 
कल आपको ढूंढना पड़ेगा की देश कहाँ है और वो कहेंगे ढूंढते रहिये देश तो हमारी जेब में परा है क्या देश हमारी जेब से बरा है।


BharatIdea इन्ही कारणों से निकला एक गुस्से और बगावत का नतीजा है।BharatIdea की बस एक ही इक्षा और ख्वाहिस है की इस देश का युवा वर्ग अपने देश के उज्वल भविष्य के लिए काम करे ना की खुद के स्वार्थ के लिए।देश का युवा एक ही शर्त पर अपने देश हित के लिए काम कर पायेगा जब उसको अपने देश की संस्कृति और राजनीती की समझ हो अन्यथा नेता युवाओ को बेवकूफ बना कर इस देश की संस्कृति का नास करते रहेंगे और आपस में सब को लड़वाते रहेंगे जिससे उनका फायदा हो न की देश के भविष्य का। आपकी राजनीती और संस्कृति समझ को बढ़ाने में BharatIdea आपकी पूरी मदद करेगा अपने लेखो के द्वारा ताकि आप अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दे सके देश के उज्जवल भविष्य के लिए।   

-------------------------------------------

BharatIdea का लक्ष्य क्या है 
BharatIdea का सिर्फ और सिर्फ एक ही लक्ष्य है : A IDEA TO MAKE OUR COUNTRY VISHWA GURU

हयात लेके चलो, कायनात लेके चलो
चलो तो ऐसे चलो की देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर चलो। 
-------------------------------------------

भारत आईडिया किस प्रकार के समाचार प्रकशित किये जाते है। 
BharatIdea आपको हर तरह की समाचार देगा जैसे की :

  • राजनीती से जुड़ी खबरे।  
  • झूठी खबरों की सच्चाई बताना।
  • इतिहास से जुड़ी खबरे। 
  • महापुरषो की जीवनी के बारे में चर्चा।
  • सेना से जुड़ी खबरे। 
  • खेल से जुडी खबरे। 
  • विज्ञान से जुड़ी खबरे। 
  • अजब गजब तथ्यों से जुड़ी खबरे।  
  • अंतरष्ट्रीय खबर। 
  • संगठन से जुड़ी खबरे 
  • जमीनी स्तर की खबरों की जानकारी देना। 

-------------------------------------------

BharatIdea की खबरों से आप क्या सिख सकते है :
जैसा की ऊपर आप पढ़ चुके है की BharatIdea एक ऐसा समाचार का स्त्रोत है जहाँ आप अपनी जानकारियों को मजबूत कर सकते है। जो लोग अपनी संस्कृति को समय के आभाव में या राजनीती समझ को मजबूत नहीं कर पा रहे है वो लोग BharatIdea पर अपनी इन कमजोरियों को दूर कर अपने देश को पूर्ण रूप से जान और समझ सकते है तथा समाज में चौर होकर बोल सके की हाँ मै भी जानता हु अपने देश की संस्कृति को, राजनीती को और तो और आप भी सामजिक चर्चाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते है। 

-------------------------------------------

BharatIdea की भविष्य की रणनीति क्या है :
BharatIdea के भविष्य की रणनीति की अगर बात की जाये तो वो कुछ इस प्रकार से है :-

  • ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हर तरह की खबर पहुँचाना। 
  • पॉकेट महाभारत का वितरण। 
  • पॉकेट रामायण का वितरण। 
  • पॉकेट अर्थशात्र का वितरण। 
  • रोजगार पैदा करना। 
  • गरीबो के लिए काम करना। 
  • स्वच्छ भारत के लिए जमीनी स्तर  पर काम। 
  • भारत की संस्कृति का प्रचार करना। 

आपकी प्रतिक्रिया

खबर शेयर करें

Post a Comment

Please Allow The Comment System.*